spot_img
HomeUncategorizedजेकेपी पॉलिटेक्निक के नए सत्र में फ्रेशर पार्टी का हुआ सुभारम्भ

जेकेपी पॉलिटेक्निक के नए सत्र में फ्रेशर पार्टी का हुआ सुभारम्भ

जे के पी पॉलिटेक्निक संस्थान के चेयरमैन श्री अशोक शर्मा ने कॉलेज में फ्रेशेर पार्टी के विधिबत उद्धघाटन के अबसर पर विद्यार्थियों कॉलेज स्टाफ और मैनेजमेंट के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा जिस व्यक्ति के जीवन में कोई उद्देश्य ही नहीं वह कभी भी सफल नहीं हो सकता!

प्राचार्य डॉ. आशुतोष धमीजा ने कहा कि संस्था का उद्देश्य विद्यार्थियों में अच्छा अनुशाशन बनाये रखना है !

फ्रेशर पार्टी में मिस्टर फ्रेशर्स संजीव एंड मिस फ्रेशर् राखी को बनाया गया , सूरज, अविनाश और मुकुल को बेस्ट शायरी का ख़िताब मिला, लवकुश को बेस्ट परफ़ॉर्मर , भुवन को बेस्ट स्पीच, आर्यन को बेस्ट एंकरिंग और अतीताश , लवकुश, राजकुमार, मिथलेश, सत्यम को बेस्ट ग्रुप डांस का ख़िताब मिला.

प्रबंधक निदेशक मोनिका ने संस्था की ऒर से विद्यार्थियों को उपलब्ध करबाए जाने वाली सुबिधाओ से अवगत कराया!

इस अबसर पर भूपिंदर, मनोज, अंजू, रवि, आशीष, अंजू धीमान, किरण, हरप्रीत, विकास, सुमित सहित कई गणमान्य उपस्थिति रहे!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments