जे के पी पॉलिटेक्निक संस्थान के चेयरमैन श्री अशोक शर्मा ने कॉलेज में फ्रेशेर पार्टी के विधिबत उद्धघाटन के अबसर पर विद्यार्थियों कॉलेज स्टाफ और मैनेजमेंट के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा जिस व्यक्ति के जीवन में कोई उद्देश्य ही नहीं वह कभी भी सफल नहीं हो सकता!
प्राचार्य डॉ. आशुतोष धमीजा ने कहा कि संस्था का उद्देश्य विद्यार्थियों में अच्छा अनुशाशन बनाये रखना है !
फ्रेशर पार्टी में मिस्टर फ्रेशर्स संजीव एंड मिस फ्रेशर् राखी को बनाया गया , सूरज, अविनाश और मुकुल को बेस्ट शायरी का ख़िताब मिला, लवकुश को बेस्ट परफ़ॉर्मर , भुवन को बेस्ट स्पीच, आर्यन को बेस्ट एंकरिंग और अतीताश , लवकुश, राजकुमार, मिथलेश, सत्यम को बेस्ट ग्रुप डांस का ख़िताब मिला.
प्रबंधक निदेशक मोनिका ने संस्था की ऒर से विद्यार्थियों को उपलब्ध करबाए जाने वाली सुबिधाओ से अवगत कराया!
इस अबसर पर भूपिंदर, मनोज, अंजू, रवि, आशीष, अंजू धीमान, किरण, हरप्रीत, विकास, सुमित सहित कई गणमान्य उपस्थिति रहे!